संदेश

अगस्त, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मैं कश्मीर हूँ

काव्य संख्या-216 =========== मैं कश्मीर हूँ =========== मैं कश्मीर हूँ हां, मैं कश्मीर हूँ मैं भारत का सिरमौर हूँ दुनिया का स्वर्ग हूँ मैं कश्मीर हूँ हां, मैं कश्मीर हूँ मुझसे से ही निकलती हैं हजारों नदियां बुझाता हूँ मैं करोड़ों लोगों की प्यासें पर अंदर ही अंदर घूटता रहता हूँ मैं कोई भी सुनता नहीं है मेरे दर्द को मैं बेसहारा और बेजान हूँ मैं कश्मीर हूँ हां, मैं कश्मीर हूँ मैं ही करता हूँ भारत की सीमाओं की रक्षा न आने देता हूँ दुश्मनों को यहां पर रोक न पाता हूँ भीतर के दुश्मनों को मैं भारतीय राजनीति की घिनौनी तस्वीर हूँ मैं कश्मीर हूँ हां, कश्मीर हूँ मैं हिन्दूओं के आस्था का केंद्र हूँ हिन्दू-मुसलमान के भाईचारे का प्रतीक हूँ सभी के दिलों की धड़कन हूँ लेकिन मेरे दिल को टुकड़ों में तोड़ा जम्मू-कश्मीर-लद्दाख में बांटा मेरे सीने को गोली-तोपों से छलनी किया मैं लहूलुहान हूँ मैं कश्मीर हूँ मेरे दर्द की कहानी झेलम से पूछो जो मौन होकर ढोती हैं रोज हजारों लाशें वादियों में पसरे सन्नाटे से पूछो सुनी पड़ी उन सड़कों से पूछो उन मा... ओं से पूछो विधवाओं से पूछो

जम्मू-कश्मीर - अनु. 370 और 35A

जम्मू और कश्मीर =================================       सरकार द्वारा अनु. 370 और 35A को हटाना राष्ट्रीय आपदा से ज्यादा और कुछ भी नहीं है। जिस प्रकार से संविधान और लोकतंत्र की हत्या की गई है तथा इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने की कोशिश की गई, इसे राष्ट्रीय आपदा कहने के अलावा मेरे पास कोई दूसरा शब्द नहीं है। जिस आवाम की जनता के भाग्य का फैसला किया जाना है, उसे इसकी खबर तक नहीं है। और तो और वहां के नेताओं से विचार-विमर्श करने की बजाय घर में ही नजरबंद कर दिया गया तथा बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। शायद भारत की सरकार यह भूल गई है कि यह वही जनता जिसने एक मुसलमान होने के बावजूद मुस्लिम देश पाकिस्तान की तरफदारी करने की बजाय भारत की तरफदारी की। भारत के साथ रहना पसंद किया। भारतीय संविधान में अपनी आस्था व्यक्त की। कश्मीरी जवान भारतीय जवानों के साथ मिलकर पाकिस्तान से कई लड़ाइयां लड़ी। हमेशा खुफिया सूचनाएं भारतीय जवानों तक पहुँचाने का काम किया।आज उसी आवाम की पीठ पर खंजर मारने का काम सरकार ने किया। जिन कश्मीरी समस्याओं को सदा के लिए खत्म करने के लिए यह कदम सरकार की ओर उठाया गया है, वास्तव में इसने