माँ-बाप

माँ-बाप के अहमियत का पता बच्चों को
माँ-बाप के गुजर जाने के बाद चलता है।

माँ-बाप जबतक आँखों के सामने होते हैं
माँ-बाप की तबतक अहमियत नहीं होती।

माँ-बाप की भूमिका में आते हैं जब बच्चे
माँ-बाप के हर एक शब्द याद आते हैं उन्हें।

माँ-बाप को काश, उनके रहते समझ पाते वे
माँ-बाप को दिए  गए  पीड़ा से बच पाते वे।

माँ-बाप की बात को अगर जहन में रख लेते
माँ-बाप की कमी कभी खलती नहीं उन्हें।

माँ-बाप    कभी   भी    मरते    नहीं      हैं
माँ-बाप हमसाया बनके रहते बच्चों के साथ।

माँ-बाप अपनी सारी खुशियाँ लूटा देते बच्चों पे
माँ-बाप खींच लेते हैं सारे गम अपने बच्चों के।

माँ-बाप के लिए सबसे बड़े दौलत होते हैं बच्चे
माँ-बाप  को  फिर  भी  क्यूँ  रुलाते  हैं   बच्चे

टिप्पणियाँ

हत्या कहूं या मृत्यु कहूं

हां साहब ! ये जिंदगी

ऐलै-ऐलै हो चुनाव क दिनमा

अलविदा 2019 !