ऐ समय फिर एक बार लौट आ

ऐ समय !
फिर एक बार लौट आ /
ताकि अपनी गलतियों को सुधार सकूँ /
अपने गलत निर्णय पर पुनर्विचार कर सकूँ /
एक बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकूँ /
ऐ समय !
फिर एक बार लौट आ /
अतीत का मूल्यांकन वर्तमान में करवाने की बजाय /
एक फिर मुझे अतीत में ले चल /
पश्चाताप के बोध से मुक्त मुझे कर/
ऐ समय !
फिर एक बार लौट आ /
मैं लौट जाना चाहता हूँ /
एक बार फिर से अतीत में /
ताकि सोई हुई चेतना को जगा सकूँ /
ऐ समय !
फिर एक बार लौट आ /
ताकि खोई हुई चीजों पा सकूँ /
उसके महत्व को जान सकूँ /
उसे उचित स्थान दे सकूँ /
ऐ समय !
फिर एक बार लौट आ /
ताकि बिखरी हुई ऊर्जा को समेट सकूँ /
गतिरोध को तोड़ सकूँ /
लक्ष्य की ओर बढ़ सकूँ /
ऐ समय !
फिर एक बार लौट आ /
ताकि टूटे हुए रिश्ते को कायम कर सकूँ /
सबको साथ लेकर चल सकूँ /
एक बेहतर इंसान बन सकूँ /
ऐ समय !
फिर एक बार लौट आ /
घुमा तू घड़ी की सुइयों को विपरीत दिशा में /
मिला तू, उनसे जो /
दुनिया की आपाधापी में कहीं पीछे छूट गए हैं /
ऐ समय !
फिर एक बार लौट आ........।
                 प्रियदर्शन कुमार

टिप्पणियाँ

हत्या कहूं या मृत्यु कहूं

हां साहब ! ये जिंदगी

ऐलै-ऐलै हो चुनाव क दिनमा

अलविदा 2019 !